मड़ियाहू: मारिकपुर गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में किसानों के 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
मारिकपुर गांव में विद्युत सार्ट सर्किट से आधा दर्जन किसानों के लगभग 10 बीघे फसल जलकर राख हो गयी।ग्रामीण किसीतरह आग पर काबू पाया। सुरेरी थाना क्षेत्र के उक्त गांव में गेहूं की फसल पक कर तैयार होने से किसान तेजी से मड़ाई के कार्य में जुटे हुए थे, खेत से गुजरे हाई वोल्टेज के तार आपस में टच हो जाने से हुये सार्ट सर्किट के कारण फौजदार सिंह के गेंह में आग लग गयी।