पोंग और भाखड़ा बांध के कैचमेंट एरिया में दिसंबर माह के 20 दिनों में मावठ नहीं हुई है। बांधों में पानी की आवक से ज्यादा निकासी हो रही है इस कारण दोनों ही डेम का जलस्तर निरंतर घट रहा है। इसलिए जल संसाधन विभाग की ओर से अगले सप्ताह जलप्रमर्शदात्री समिति की बैठक कर आईजीएनपी में चल रहे मौजूद रेगुलेशन की समीक्षा की जाएगी और उसी अनुसार नया वरीयताक्रम तय किया जाएगा।