कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोकला व पकरा रेलवे स्टेशन के बीच गांव कुदा के समीप आज शुक्रवार को दोपहर एक बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति की मौत मालगाड़ी ट्रेन से कटकर हो गई।घटना की खबर लगते ही रेलवे पुलिस और कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव के शिनाख्त मे जुट गई है।वहीं कामडारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है।