खरगोन जिले के ग्राम बकावां में नर्मदा स्टोन से बने शिवलिंग और नंदी महाराज को लेकर एक अद्भुत चमत्कार सामने आया है। कर्नाटक से पधारे चमत्कारी नंदी महाराज ने स्वयं अपने प्रभु भोलेनाथ की प्रतिमा का चयन किया। बताया जा रहा है कि नंदी महाराज सीधे मूर्तियों के स्थान पर पहुंचे और स्पष्ट संकेत देकर पसंदीदा शिवलिंग व अपनी प्रतिमा का चयन किया।