शासकीय ITI के सामने किसानो ने पकड़ा खाद से लदा पिकअप,प्रबंधक पर खाद कालाबाजारी का आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस #खाद #यूरिया
सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के शासकीय आई टी आई कॉलेज के सामने मंगलवार को करीब 3:30 बजें किसानों ने पकड़ा खाद से लदा पिकअप,मौके पर पहुंची पुलिस, किसानों ने बताया,एक टोकन में दो बोरी यूरिया खाद एग्रो प्रबंधक द्वारा आज सुबह से लाइन में खड़े किसानों को दिया जा रहा था, लेकिन 6 टोकन में 76 बोरी यूरिया खाद एग्रो प्रबंधक ने कैसे दे दी , किसानों ने कहां दिन भर से भूखे