टांटोटी: कणोज में दिखे पैंथर के पदचिन्ह, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पैंथर नहीं पकड़ने से बढ़ रही चिंता
क्षेत्र के इलाकों में पैंथर का मूवमेंट हो रहा है और वन विभाग के हाथ अभी खाली है।मेवदाकला के बाद अब कणोज में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पैंथर के पद चिन्ह देखे गए है।पैंथर के पद चिन्ह देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,मेवदाकला में पिंजरा लगाने के बाद अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है पैंथर।पैंथर की पकड़ नहीं होने से लोगों की चिंता और बढ़ती जा रही है।