निवास: निवास, कालपी मार्ग पर कुशमी के पास दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
Niwas, Mandla | Nov 22, 2025 निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम पांच बजे निवास से कालपी मार्ग के बीच ग्राम कुशमी के पास दो बाईकों की टक्कर होने से एक की घटना स्थल पर मौत होने का मामला सामने आया हैं उक्त घटना पर तीन अन्य भी घायल हुए हैं जिनका उपचार निवास सीएचसी में जारी हैं घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।