कोटा: आंगनबाड़ी केंद्र कुरवार में वर्षों से कार्यकर्ता नहीं, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, कार्यकर्ता हेतु की गई मांग<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamashya nis:value=jansamashya nis:enabled=true nis:link/>
बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत ग्रा कुरवार का आंगनबाड़ी केंद्र पिछले 4-5 वर्षों से बिना कार्यकर्ता के संचालित हो रहा है।केंद्र केवल सहायिका के भरोसे चल रहा है,जिससे बच्चों की देखरेख,पोषण और सुरक्षा प्रभावित हो रही है।ग्रामीण महिलाओं ने शासन प्रशासन से शीघ्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मांग की है,ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण और योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके