बाबैन: बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा की
शस्त्र लाइसेंस धारक जमा करवाए असलाह
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने लोकसभा चुनाव को देखते सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करवाने की अपील की है उन्होंने कहा की चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है और बाबैन क्षेत्र में तकरीबन 304 लाइसेंसी हथियार धारक है जिनमें से मात्र 104 हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा करवाए है।