डुमरियागंज: बैदौला चौराहे से औसानपुर जाने वाले मार्ग पर लोहे की बेरीकेटिंग में घुसा डीसीएम, कोई हताहत नहीं, वीडियो वायरल
बैदौला चौराहे से औसानपुर जाने वाले मार्ग पर लोहे की बेरीकेटिंग में एक डीसीएम घुस गया गनीमत रहा कोई हताहत नहीं हुआ।वायरल वीडियो देर रात्रि का बताया जा रहा है जिसे किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।डुमरियागंज नगर पंचायत के बैदौला चौराहे से अवसनपुर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाई गई थी