इटावा: विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति के सभापति अंगद सिंह ने लायन सफारी का किया भ्रमण
Etawah, Etawah | Nov 10, 2025 उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जाँच समिति के माननीय सभापति अंगद सिंह ने लायन सफारी का किया भ्रमण साथ में प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता , जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे। लायन सफारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा। सोमवार दोपहर 3:00 किया गया भ्रमण।