बेगुं: कंजर समाज के दो युवाओं का पुलिस और पशु चिकित्सक के पद पर चयन होने पर मेनाल में कंजर समाज ने किया स्वागत
कंजर समाज के दो युवाओं का पुलिस एवं पशु चिकित्सक के पद पर सलेक्शन होने पर कंजर समाज द्वारा सोमवार सुबह 10 बजे मीनल में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवपुरा निवासी राजू का राजस्थान पुलिस एवं छोटी बिजौलिया निवासी सुनील का पशु चिकित्सक के पद पर सिलेक्शन होने पर कंजर समाज में खुशी की लहर देखने को मिली। चैची के प्रहलाद,सुरेश,गोपाल,महेंद्र द्वारा स्वागत किया।