आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अहिरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गांव में बीती रात अलाव की चिंगारी से मंडई में आग लग गई और इस हादसे में मंडई में बंधी दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गईं, जबकि मंडई में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया वही जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राम विजय अपने घर के सामने स्थित मंडई में पशुओं को रखते हैं।