बनेठा के पाटीदार धर्मशाला में आचार्य पंडित कैलाश तेहरिया द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। रविवार को शाम 6 प्राप्त जानकारी अनुसार कथा के दौरान आचार्य पंडित कैलाश तेहरिया ने कृष्ण-रूकमणी विवाह की कथा का वाचन किया। इस दौरान बड़ी श्रौता मौजूद रहे।