रेलयात्री कल्याण समिति की टीम ने बजे टुड़ीगंज और डुमरांव रेलवे स्टेशनों के व्यवस्था की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान दोनों स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं का गंभीर अभाव सामने आया। समिति के सदस्यों ने बताया कि टुड़ीगंज स्टेशन पर पेयजल और शौचालय व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। इसके साथ ही यात्री शेड का अभाव, आसपास अवैध अतिक्रमण पर कारवाई की मांग की गई।