रीठी: जिला सहकारी बैंक रीठी में कैश संकट, किसान पैसों के लिए भटक रहे, दो दिन बाद मिल रहा आधा-अधूरा नकद
रीठी स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा इन दिनों कैश संकट से जूझ रही है जिसका सीधा असर क्षेत्र के किसानों पर पड़ रहा है नकदी की कमी के कारण किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं मिल पा रहा है हालात यह हैं कि किसान सुबह से बैंक पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें दो दिनों में कभी थोड़ा तो कभी आधा अधूरा कैश देकर वापस लौटा दिया जा रहा है