चकरनगर: डिभोली गांव में कृष्ण और रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर
विकास खंड के डिभोली गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन शनिवार दोपहर करीब 3 बजे व्यास आचार्य जयप्रकाश त्रिवेदी ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारास लीला, रासलीला में भगवान शंकर का आना एवं श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का सुंदर वर्णन किया।