नवगछिया: रेलवे पोखर में मिला अधेड़ का शव, 8 दिनों से था लापता, हुई पहचान
रेलवे माल गोदाम नवगछिया के समीप पोखर में मंगलवार को एक अधेड़ की लाश नवगछिया जीआरपी ने बरामद की है। जिसकी सोच के दौरान डूबने से मौत बताई जा रही है। वहीं जीआरपी थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बुधवार की सुबह 8 बजे बताया कि परिजनों द्वारा अब तक मामले का आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं मृतक की पहचान नोनिया पट्टी के राम लहरी के पुत्र दिलीप लहरी के रूप में हुई है।