जौरा शहर के पचबीघा में नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान हुआ पूरी तरह से फैल। जानकारी के अनुसार बताने की नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाकर रोड साफ कर दी थी लेकिन दुकानदारों ने पुनः रोड पर अतिक्रमण कर आम रास्ते को बाधित कर दिया है 40 फुट की रोड में है जो 10 फुट की ही रह गई है बाजार में रास्ता निकालना भी मुश्किल हो रहा है।