बाली: फालना पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 120 टन बजरी की जब्त, मची हड़कंप
Bali, Pali | Nov 20, 2025 पाली पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन 'गुप्त' के तहत बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फालना थाना पुलिस ने माताजीवाड़ा क्षेत्र से खीमावत नर्सरी के पास गोचर भूमि अवैध बजरी का 120 टन स्टॉक जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी शंकर राम देवासी निवासी दादाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शंकर राम