कर्वी: यातायात माह नवम्बर में जागरुकता माह का समापन, शिवरामपुर में चालक विजेताओं को लॉटरी के माध्यम से हेलमेट का वितरण
सोमवार सुबह11 बजे SP चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में,COयातायात यामीन अहमद,PTOदीप्ती त्रिपाठी की उपस्थिति में,बीना हेलमेट का चालान किये गये चालकों को,लॉटरी के माध्यम से 25हेलमेट वितरण कर यातायात माह का समापन समारोह शिवरामपुर में आयोजित किया गया,वही विकास सेवा संस्थान के डॉ0 प्रभाकर सिंह ,सभासद शंकर यादव के उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया ।