सिंघेश्वर: ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, आधा दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त, 15 बकरियों की मौत और लाखों का नुकसान
सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के बहेरी पंचायत के तराही गाँव में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक घर मे घुस गया।जिससे आधा दर्जन से अधिक घर टूट कर बर्बाद हो गया है।घर मे बंधे 15 बकरी की मौत मौके पर ही हो गया है।हालांकि इस दुर्घटना में गृह स्वामी बाल बाल बच गए हैं।बताया जा रहा है।जिस समय यह घटना हुआ उस समय सभी गृह स्वामी अपने अपने घर मे सो रहे थे।