अनूपपुर: एकलव्य आवासीय विद्यालय में राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा- जल, जंगल और जमीन जनजातीय समाज का मूल अधिकार
जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उनके त्याग और संघर्ष को स्मरण करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन जनजातीय समाज का मूल अधिकार है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचारों और धार्मिक हस्तक्षेप के विरुद्ध ऐतिहासिक संघर्ष किया।