भदोही: सुरियावां रेलवे स्टेशन को ऊंचा करने का काम शुरू, उतरने-चढ़ने में यात्रियों को होती थी असुविधा
जंघई वाराणसी रेल खण्ड के सुरियावा स्टेशन को प्लेटफार्म ऊचा करने का काम शुरू कर दिया गया है यात्रियो को ट्रेन मे चढ़ने उतरने मे मिलेगी सहुलियत साल रुपये के खर्च से स्टेशन का किया जा रहा कायाकल्प फुट ओवर ब्रिज टिनशेड पार्क स्टेशन भवन आदी का निर्माण कराया जा रहा थोड़ी असावधानीवश वृद्ध महिला व अन्य यात्री गिरकर घायल होते थे जिसे ध्यान में रखकर प्लेटफार्म ऊचा