आज़मगढ़: जहानागंज के बजाज शोरूम पर युवाओं की पहली पसंद बनी 160 CC की बाइक, रमेश कनौजिया ने किया लॉन्च, माइलेज के साथ कीमत भी कम
जहानागंज विकासखंड के मिश्रा मार्केट में स्थित बजाज कृष्णा शोरूम में ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया और पूर्व प्रधान हरिलाल मिश्रा उर्फ नानू बाबा ने युवाओं की पहली पसंद बनी 160 सीसी की बाइक को लांच किया इस दौरान भारी भीड़ युवाओं की लगी लगभग 113 000 शोरूम प्राइस बाइक लोगों की काफी पसंद बनती जा रही है हर किसी ने इस बाइक को लेकर कहां की माइलेज के साथ कीमत भी काम है