तेंतला पंचायत में जंगली हाथियों का उत्पात, किसानों को भारी नुकसान बीती रात पंचायत तेंतला अंतर्गत गांव तेंतला, सेरेंगडीह, बलुवाडीह, जाडे़या एवं बांधडीह में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी आलू व लौकी की फसल को नुकसान पहुंचाया, वहीं खलिहानों में भंडारित धान को भी खा लिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। घटना की सूचना म