रानी: नाड़ोल चौकी प्रभारी जाकिर अली सैय्यद के स्थानांतरण पर फूल मालाओं से भव्य विदाई दी गई
Rani, Pali | Nov 16, 2025 दो वर्ष व चार महिने नाडोल चौकी प्रभारी के रूप में जाकिर अली सैयद द्वारा चौकी प्रभारी के रूप में सेवा दी जाकिर अली द्वारा थाना ट्रांस्पोर्ट नगर पाली में स्थानांतरित होने पर शनिवार को नाडोल चौकी एवं समस्त ग्रामवासियों द्धारा भाव भीनीमें विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर आनन्द कुमार सी आई रानी मौजूद रहे