डुमरी: डुमरी में कल ख्रीस्त राजा तीर्थ यात्रा का आयोजन, 40 गांवों के श्रद्धालु होंगे शामिल
Dumri, Gumla | Nov 22, 2025 डुमरी नवाडीह पल्ली के तत्वाधान में कल 23 नवंबर को ख्रीस्त राजा तीर्थ यात्रा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए फादर ब्यातुष किंडो ने बताया कि पर्व को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। रविवार की सुबह विधिवत मिस्सा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है।