जोधपुर: जोधपुर में देश की वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से पहले पूरा होगा 800 करोड़ का काम
जोधपुर देश के वंदे भारत ट्रेनों का जोधपुर में मेंटेनेंस होगा देश का पहला और सबसे अंत्य आधुनिक डिपो 70% कम हो चुका है भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास यह डिपो सामान्य रेलवे वर्कशॉप से बिल्कुल अलग रशियन तकनीकी का उपयोग किया गया है दो प्रोजेक्ट में हो रहा है कम लागत 800 करोड़ से ज्यादा जोधपुर मंडल डीआरएम ने दी जानकार