बोध गया: बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में निकली भव्य शोभा यात्रा, कई देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल
बोधगया में आज से 20 वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का आयोजन किया गया।जो 12 दिसम्बर तक आयोजित है।पहले दिन मंगलवार की सुबह 8 बजे बोधगया में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए है।आयोजित 10 दिवसीय समारोह में थाईलैंड,म्यांमार,श्रीलंका,लाओस,सहित दर्जनों देशों से हजारों की संख्या मे बौद्ध भिक्षु शामिल हुए।