चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू तेतरटोली से तीन प्राइवेट बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर महिला एजेंट द्वारा करीब 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एजेंट चान्हो के चारा स्कूल की पूर्व शिक्षका रेशमा केरकेट्टा ने अलग-अलग प्राइवेट फाइनेंस बैंकों से लोन स्वीकृत कराकर पीड़ितों के खातों में राशि डलवाई और बाद में धोखे से पूरी रकम अपने नियंत्रण में