पाटी: ग्राम सेमली में पशु हौज़ में गिरने से बच्चे की मौत, आंगन में खेलते समय हुआ हादसा
Pati, Barwani | Nov 24, 2025 थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली पड़ावा फलिया में सोमवार को दो साल के बच्चे का घर के पास बने पशु हौज में डूबने से मौत हो गई। परिजन ने बताया कि वह घर के आंगन में खेल रहा था। सभी लोग खेत में बोई गेंहू की फसल में पानी सिंचाई कर रहे थे। कब पशु हौज में गिरा गया पता ही नहीं चला। खेत से वापस घर आए तो बच्चा नजर नहीं आया, तो परिवार ने उसे पशु में पड़ा देखा। जिसकी मौत हो गई।