आगरा: बंद मकानों का ताला तोड़कर रुपये व आभूषणों की चोरी करने वाले 2 शातिर चोर पार्क के पास से गिरफ्तार
Agra, Agra | Nov 24, 2025 थाना सिकंदरा पुलिस ने बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर रजत व रमजानी को जोनल पार्क से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 4,500 रुपये, दो अंगूठियां व एक जोड़ी कुंडल बरामद हुए। दोनों ने श्याम नगर और शास्त्रीपुरम में नकदी व आभूषण चोरी की घटनाओं को कबूला। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है।