जोगणिया धाम में पौष बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित,पुष्कर की आईडीएसएमटी कॉलोनी स्थित जोगणिया धाम में नववर्ष के मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। धाम के उपासक ज्योतिर्विद भंवरलाल मेघवंशी ने बताया कि नववर्ष व धनुर्मास की प्रदोष तिथि के मौके पर धाम में स्थापित सातू बहना बिजासन मां का मनमोहक श्रृंगार व फूल बंगला सजाकर पौष बड़ा महोत्सव का।