परसिया: रावनवाड़ा, जाटाछापर: कटर से युवक घायल, ग्राइंडिंग मशीन से काम करना खतरनाक, दो दिनों में दो हादसे
ग्राईंडिग मशीन, कटर से काम करना खतरनाक हो गया है। अस्पताल में लगातार ऐसे पीडित पहंुच रहे है जो ग्राईंडर या कटर से घायल हुए है। परासिया अस्पताल में सोमवार को 4 बजे रावनवाडा के अर्जुन कहार को लाया गया। कटर से काम करते समय उसके पैर पर ग्राईंडर चल गया। इससे पहले जाटाछापर का एक व्यक्ति रविवार की रात लाया गया था। वह भी कटर से ही घायल हुआ था।