आगरा: जिला पंचायत अध्यक्ष ने श्यामों माइनर व आगरा टर्मिनल रजवान नहर का किया विस्तृत निरीक्षण, कई खामियां हुईं उजागर
Agra, Agra | Nov 25, 2025 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने श्यामों माइनर व टर्मिनल रजवाहा नहर का निरीक्षण कर कई खामियाँ उजागर कीं। नहर में जलकुंभी, अधूरी ड्रेसिंग, अवैध कटान, मलवा डालकर मार्ग अवरुद्ध और सफाई- मरम्मत में लापरवाही पाई गई। अधिकारियों को 7 दिन में सुधार के सख्त निर्देश, अन्यथा कार्रवाई तय। किसानों से नहर संरक्षण की अपील।