शहर में यातायात की कमान एनसीसी कैडेटों ने संभाली है,सिनेमा चौराहे पर एनसीसी कैडेटों ने चार घण्टे से ज्यादा यातायात संभाले रखा। इस दौरान पूरी सजगता से जिम्मेदारी का निर्वाहन किया।जिस यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए यातायात पुलिस के पसीने छूट जाते हैं उसी यातायात को एनसीसी कैडेटों ने बाखूबी संभाला।