गौहनिया बाईपास पर सत्याग्रह आन्दोलन में आज रविवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन डा०अरविन्द सिंह पहुंचे।उन्होने किसानो की समस्याओं से जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत कराते हुए कहा कि गौहनियां में पिछले 20 दिन से किसान सत्याग्रह पर बैठे है।सम्बंधित अधिकारी धरना स्थल के सामने से ही गुजरते नजर आते है लेकिन इस ओर नहीं देखते।