डीह थाने की पुलिस टीम द्वारा,एसपी के निर्देश पर,बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 7 चोरों को चोरी की,8 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को एसपी ऑफिस के,किरन हाल में लाकर खुलासा करते हुए एएसपी संजीव सिंह ने बताया कि,सभी अभियुक्त रायबरेली जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।जिन पर अभियोग पंजीकृत करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।