शनिवार तड़के गरोठ तहसील के ग्राम गुराडिया माता के पास गरोठ–उज्जैन फोरलेन एक्सप्रेस-वे पर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। हादसे में क्रेशर मशीन प्लांट पर काम करने वाला युवक कमलेश पिता देवीलाल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।