मुरैना के जिगनी बिजली घर के पास आज सोमवार दोपहर बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई।सेहरियन का पुरा निवासी युवक दीपू जाटव मुरैना जा रहा था,तभी सामने से आती स्कूटी से टक्कर हो गई।दोनों घायल हुए और जिला अस्पताल लाए गए।स्कूटी सवार को वार्ड में भर्ती किया गया,जबकि गंभीर रूप से घायल दीपू को पैर के फ्रैक्चर और सिर की चोट के कारण ग्वालियर रेफर किया गया।