सलोन: सूची कस्बे में प्राइवेट बस में सवारी बैठाने को लेकर हुआ बवाल, दर्जनों यात्रियों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
21:12:2025 को 4:00 शाम को सूची कस्बे में प्राइवेट बस में सवारी बैठने को लेकर जमकर हुआ बवाल। यात्रियों ने बताया कि सलोन कस्बे से राजस्थान प्रदेश जाने के लिए लोगों ने टिकट के पैसे भी दिए। 4 लोगों की सीट पर 5-6 यात्रियों को जबरन बैठाया जा रहा था।जिसको लेकर कई दर्जनों यात्रियो यात्रियों ने जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस यात्रियों को समझने में जुटी।