मेहता विकास मंच जरूरतमंदों के बीच लगातार कर रहा कंबल वितरण प्रखंड में कड़ाके की ठंड और भारी शीतलहरी को देखते हुए मेहता विकास मंच द्वारा गरीब, असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिसंबर 2025 से जिले के चार प्रखंड—इचाक, पदमा, सदर एवं कटकमसांडी—के चयनित है।