मिर्ज़ापुर: धर्मदेवा गांव के पीड़ितों ने विपक्षियों पर सरकारी खड़ंजा उखाड़कर मकान बनवाने का आरोप लगाया, कलेक्ट्रेट में दिया धरना
पड़री कोतवाली क्षेत्र के धर्मदेवा गांव के पीड़ितों ने विपक्षियों पर सरकारी खड़ंजा उखाड़ कर उस पर घर बनवा लेने का आरोप लगाया। गांव के रहने वाले प्रेम सागर सरोज और रामबाबू सरोज परिवार के साथ धरने पर कलेक्ट्रेट में बैठ गए। कहा कि विपक्षी माफिया हैं। वह अतिक्रमण कर सरकारी जमीन भी कब्जा कर ले रहे हैं। पड़री कोतवाली इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।