पताही: बेतौना में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में बड़े भाई गगन साह की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी सकल साह की पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्र दुर्गेश कुमार और पुत्री नेहा कुमारी शामिल हैं। हालांकि मुख्य आरोपी सकल साह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।