हाल ही में गोवा में हुए भीषण अग्निकांड और आगामी क्रिसमस व नए साल के समारोहों के मद्देनज़र दिल्ली फायर सर्विस ने राजधानी में अलर्ट जारी करते हुए सभी रेस्तरां, होटल और क्लबों की व्यापक अग्नि सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए फायर विभाग के सभी डिविजनल ऑफिसर्स (DOs) और असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर्स (ADOs) को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।