जगाधरी: केंचुआ खाद के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार
पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते बताएं कि युवक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। जो भोले भाले किसानों को केंचुवा खास से मोटा मुनाफा दिलाने की बात करता था और उनसे ठग्गी करता था। रिमांड पर लेने के बाद इससे पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके और कौन-कौन लोगों के संपर्क में है।