दशहरा मैदान स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में रविवार रात गैस जैसी अज्ञात गंध फैलने से करीब 15 छात्राएँ प्रभावित हो गईं। गैस के संपर्क में आने के बाद बालिकाओं को तेज खांसी व घबराहट होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर सभी छात्राओं को तत्काल शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ उपचार के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।