ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर आए ई-चालान लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया। कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से 5 लाख 11 हजार 855 रुपये उड़ गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप पर मेसेज आया था।