चूरू: गांव फोगा और ढाणी पाचेरा के बीच आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला, रास्ते में रोककर की मारपीट
Churu, Churu | Nov 17, 2025 चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव फोगा व ढाणी पाचेरा के बीच आपसी रंजिश को लेकर बाप बेटे पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया हैं। हमले में घायल पिता पुत्र को परिवार के लोगों ने निजी वाहन से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का ईलाज किया।